पटना | मोहनिया में अनुमंडलाधिकारी के रूप में तैनात और रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़े आइ एएस अधिकारी जितेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार करने के बाद पटना स्थित निगरानी मुख्यालय ले आया गया है | उनकी निगरानी अदालत में पेशी होने वाली है | वे राज्य के पहले आइ एएस अधिकारी है जिन्हे रिश्वत लेते दबोचा गया है आइएएस एसोसिएशन ने उनकी गिरफ्तारी पर कड़ा एतराज़ जताया है | बताया गया एसोसिएशन की इस मामले को लेकर आपात बैठक हो रही है | उधर राज्य सरकार ने विभिन्न मामलों में आरोपी चार अधिकारियो को डिमोट किया गया है वे है मिथिलेश कुमार ,मो बसीर ,और रिटायर्ड अधिकारी कन्हैया प्रसाद | इस बीच
कल रिश्वत लेते दबोचे गए मोहनिया के एसडीओ जितेंद्र गुप्ता को निगरानी ब्यूरो ने हिरासत में लिया |

