नवादा-कोलकोत्ता से रांची जा रही बस पलटी,पांच की मौत ,कई घायल

114

नवादा । जिले के एनएच 31 के समीप आज सुबह यात्री बस पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों का रजौली अनुमंडलीय,अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में सात की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। घटना सुबह पांच बजे की बताई जा रही हैै।

हादसे में घायल 30 मरीजों को रजौली अनुंडलीय अस्पताल और बुरी तरह से घायल लगभग 23 लोगों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बस कोलकाता से बिहारशरीफ जा रही थी और एनएच 31 पर रजौली थाना के अंधरवारी मोड़ के समीप पलट गई। बस की गति तेज होने की वजह से सामने से आ रही किसी सवारी गाड़ी से साइड लेने के क्रम में ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस सड़क किनारे एक गड्ढे में पलट गई।

दुर्घटना होते ही बस में सवार लोगों की चीत्कार गूंजने लगी। शोर सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को रजौली अनुमंडलीय अस्पताल और नवादा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।मृतकों की संख्या पांच हो गई है। इलाज के क्रम में बस ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया।

कुछ लोगों ने बताया कि चालक नशे की हालत में था इसलिए उसने बस को सह-चालक को चलाने के लिए दे दिया था। फिलहाल घटना स्थल पर रजौली पुलिस पहुंच गई है और बस को रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है।अधिकांश यात्री नवादा के बुधौल के रहने वाले है और सभी मजदूरी कर घर लौट रहे थे।

वहीं एक अलग सड़क दुर्घटना में नवादा के ही हिसुआ में स्कूली वाहन के पलटने की खबर है, जिसमें 20 बच्चे घायल हो

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More