जमुई।
शहर के पंजाब नेशनल बैंक में शनिवार रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोर बैंक के दीवार को काटकर प्रवेश कर गए और रुपए रखने वाले वोल्ट को निशाना बनाया। हलांकि इसमें वे सफल तो नहीं हो सके। लेकिन बैंक में के कई आलमीरा का ताला तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी सुबह सात बजे हुई जब मकान का देखभाल करने वाला सुबह सीढ़ी का ताला गायब दिखा। इस उसने तुरंत ताला लगाने वाले से बात तो बताया कि रात में ताला लगाया गया था। जब सीढ़ी के अंदर गया तो वहां का दीवार टूटा पाया और बैंक के फाल्स सिलिंग को टूटा देखा। इसी सिलिंग से बैंक के प्रबंधक का चैंबर है। इसके बाद उसने तत्काल इसकी सूचना बैंक के वरीय प्रबंधक केशरी कुमार शर्मा को दिया। सूचना मिलते ही बैंक वरीय प्रबंधक श्री शर्मा, प्रबंधक विकास कुमार, अनंत कुमार, कर्मी छोटू कुमार बैंक पहुंचे व इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने आकर मामले की जांच की। मामले में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। चोर इतना शातिर था कि उसने सीसीटीवी एवं सायरन के तार को सबसे पहले निशाना बनाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया यही कारण रहा कि सायरन नहीं बज सका। चोरों ने बैंक में रखे कैश डिपोजिट मशीन का भी ताला तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन इसमें भी वह सफल नहीं हो सका।
Comments are closed.