शंकर गुप्ता,जमशेदपुर ,29 जनवरी
जमशेदपुर के पोटका प्रखंड अन्तर्गत ग्वालकाटा पंचायत के पंचायत मंडप में आधारकार्ड का पैसा बाॅटने आये ग्रामसेवक तथा वार्ड मेंम्बर को सैकडों ग्रामीणों ने बंधक बनाया ।
मामला ग्वालकटा पंचायत मंडप का हैं जहाॅ ग्राम सेवक सुशान्त कुमार माहतो तथा वार्ड मेंम्बर शंकर पुरान बीपीएल धारी जिनका आधार कार्ड बना हुआ हैं वैसे बीपीएल बारी के पुरे परिवार के प्रत्येक सदस्य को 100 .. 100 रू0 देना है ंमगर ग्रामसेवक द्वारा परिवार के पुरे सदस्यों को पैसा नही दिये जाने के कारण आक्रोसीत हो गये एंव ग्राम सेवक एंव वार्ड मेंम्बर को बंधक बनाया । हालाकि बाद मे पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
Comments are closed.