जमशेदपुर-
विप्र समुदाय के आराध्य भगवान परशुराम की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व शोभायात्रा के लिये ब्राह्मण समाज तैयारियों में जुटा है। जमशेदपुर में विप्र समाज की सबसे बड़ी संस्था ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने समाज के अन्य संगठनों को साथ लेकर भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव धूम धाम से मनाने में जुटा है। संघ की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कल ( परशुराम जयंती 28अप्रैल ) शाम चार बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान परशुराम की आकर्षक झांकियों, ढोल-नगाड़े, रथ, घोड़ों से सजी उक्त शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज के अलावे आराध्य भगवान परशुराम के अनन्य भक्त सम्मिलित होंगे। ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संस्थापक अध्यक्ष अप्पू तिवारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि शोभायात्रा भालूबासा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर बाराद्वारी होते हुए रामलीला मैदान होकर साकची गोलचक्कर पहुंचेगी और मनोकामना मंदिर पहुँचकर महाआरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद के वितरण के संग होगा। बताया गया कि कार्यक्रम की अगुआई नवमनोनित ज़िलाध्यक्ष विजय प्रकाश पाठक एवं सहयोगी करेंगे तथा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्थापक सदस्य अभिषेक पांडेय एवं अभिषेक ओझा के अलावे नीरज दूबे, निशांत मिश्रा को विशेष ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।
उक्त शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत करने के लिये भी जिम्मेदारिया फिक्स कर दी गई हैं। श्री अप्पू तिवारी ने बताया है कि भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव व विशाल शोभा यात्रा निकालने के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं जिसमें विप्र समाज के यशस्वी पूर्वजों की झांकियां शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण होंगी।
Comments are closed.