खेल संवाददाता जमशेदपुर
टाटा स्टील और झारखंड फुटबॉल संघ के तत्वावधान में 15-20 जनवरी तक शहर में संतोष ट्रॉफी ईस्ट जोन के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। सात टीमें टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।
टूर्नामेंट के मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गोपाल मैदान पर खेले जाएंगे। मेजबान झारखंड सहित बिहार और बंगाल की टीमों को ग्रुप ए में शामिल किया गया है। ग्रुप बी में छत्तीसगढ़, ओडिशा, रेलवे और सिक्किम को
शामिल किया गया है।
मैच के कार्यक्रम
15 जनवरी : झारखंड बनाम बिहार (गोपाल मैदान)।
16 जनवरी : रेलवे बनाम
छत्तीसगढ़ (जेआरडी), ओडिशा बनाम सिक्किम (गोपाल मैदान)।
17 जनवरी : बिहार बनाम बंगाल (जेआरडी)।
18 जनवरी सिक्किम बनाम रेलवे (जेआरडी), छत्तीसगढ़ बनाम ओडिशा (गोपाल मैदान)।
19 जनवरी : बंगाल बनाम झारखंड (गोपाल मैदान)।
20 जनवरी : सिक्किम बनाम छत्तीसगढ़, रेलवे बनाम ओडिशा (जेआरडी)।
Comments are closed.