संवाददाता,जमशेदपुर,1फरवरी


रविवार को बिरसानगर जोन नंबर 3 ब्लाक सी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का व्यापी नाम, संकीर्तन और सत्संग अनुष्ठान का भव्य रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुबह 4 बजे मंगल शहनाई के साथ शुरू हुए इस धार्मिक कार्यक्रम के समाप्ति संध्या 6 बजे सत्संग अनुष्ठान के साथ हुआ। पूरे दिन भजन कीर्तन, धर्म सभा, दीक्षा, मातृ सम्मेलन समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होते रहा। दोपहर में 1 बजे से पवित्र आनंद बाजार (प्रसाद वितरण) हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छउ नृत्य पर ठाकुर जी के भजनों के बोल रहे। इस पूरे धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से आसीम चटर्जी, दुर्याेधन गोराई, भूतनाथ दत्ता, शंकर सिंह, एसके मंडल, कमल कृष्ण राय समेत काफी संख्या में भक्तगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा