बीजेएनएन व्यूरों जमशेदपुर 28 फरवरी
जमशेदपुर में टाटा मोर्टस के अधिकारी बृजेश सहाय के हत्या का मामला अभी ठण्डा नही हुआ था कि आज फिर अपराधियों ने घर में घुस कर एक व्यक्ति की धारधाङ हथीयार से हत्या कर दी ।बताया जाता है कि पेशे से गल्ला व्यापारी राहुल शुक्ला अपने घर में टीवी पर किक्रेट देख रहे थे ।परिवार के सभी सदस्य बाजार गए हुए थे ।जब परिवार के लोग शाम को सात बजे घर आये तो देखा कि राहुल शुक्ला पलंग में लहुलुहान मृत पङे थे ।पुलिस को इसकी सुचना दी गई .घटना स्थल पर एसएसपी और सीटी एसपी पहुँच चुके है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। इस संबध में एसएसपी अमोल विष्णुकांत होमकर ने बताया बिरसानगर थाना के जॉन 3 के सरकारी तलाब के पास के रहनेवाले पेशे से गल्ला व्यापारी है परिवार के लोग बाजार गय़े हुए थे जब परिवार के लोग शाम को लौटे तो देखा कि राहुल शुक्ला मृत पङे हैं।और घर में रखे आलमारी के ताले टुटे पङे है आंशका व्यक्त की जा रही है कि लुट के उद्देश्य से राहुल शुक्ला की हत्या अपराधियो के द्वरा कर दी गई है ।एसएसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले की जाँच कर रही हैं .

