जमशेदपुर टाटानगर के रेल यात्रियों को भी अब ऑनलाइन भोजन नास्ता मिलेगा। रेलवे बोर्ड के सुचना पर दक्षिण पूर्व जोन आईआरसीटीसी ने कैटरर नियुक्त कर दिया है। शनिवार को नया कैटरर टाटानगर के वाणिज्य रेल अधिकारियो शंकर झा व एसएन शिव समेत मिला। इससे यात्रियों को जल्द ही ट्रेनों में ऑनलाइन भोजन नास्ता मिलने लगेगा अभी फ़ूड प्लाजा से यात्रियों को कुछ ट्रेनों में यह सुविधा मिल रही थी। ऑनलाइन भोजन नास्ता शुरू होने से उन ट्रेनों के यात्रियों को ज्यादा सहूलियत होगी जिनमे पहले से पैंट्री कार की सुविधा नहीं है। इससे रेड़ी टू इट भोजन व्यवस्था भी जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी है।
Comments are closed.