जमशेदपुर ।
चक्रधरपुर मंडल के तीन स्टेशनों राजखरसांवा-बड़ाबंबू और महलीमुरुम स्टेशनों के बीच 06 मई शनिवार को रेलवे साढ़े छह घंटे का लाइन ब्लॉक ले रहा है। दक्षिण-पूर्व जोन से मंगलवार शाम यह आदेश टाटानगर व अन्य स्टेशनों पर आया है। जिससे दोपहर साढ़े 12 से शाम सात बजे के बीच हावड़ा मुंबई रेलमार्ग पर करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा। कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द होंगी तो कईयों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकने के साथ फेरा में कटौती करने का आदेश अधिकारियों को मिला है। इसके बाद 13 मई, 21 मई, 28 मई और 11 जून रेल लाइन ब्लॉक का आदेश मार्च में आया था।
Comments are closed.