जमशेदपुर।07 अप्रैल ( हि,स.)
5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झारखंड के दौरे पर कॉग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता डा अजय कड़ी आपती दर्ज की है। उन्होने कहा कि ये दौरा सरासर आचार संहिता का उल्लघन का मामला बनता है। इस मामले को लेकर हमलोगो ने पिछले दिनो चुनाव आयोग को पत्र भी सौपा था । लेकिन इसके बाबजुद प्रघानमंत्री का झारखंड दौरा होना और चुनाव आयोग इस मामले मे कोई कार्रवाई नही करना इससे लगता है कि चुनाव आयोग सरकार का पुरा समर्थन कर रही है।डॉ अजय जमशेदपुर के तिलक पुस्तकालय में संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे। इस दौरान उन्होने केन्द्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।
मुख्ममंत्री का लिट्टी पाड़ा के इमरजैसी लैडिग को राजनितीक लैडिग
डा अजय ने साहेबगंज के जाने के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास का हेलीकाप्टर का लिट्टीपाड़ा में इमरजेंसी लैंडिंग भी राजनीति लैंडिंग था जनता को बताए की इमरजेंसी लैंडिंग है लेकिन सच्चाई यह है एक राजनीति के तहत हेलीकॉप्टर को लिट्टीपाड़ा में इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया और वहां से सड़क मार्ग मुख्यमंत्री साहिबगंज इन सब की भी जांच होनी चाहिए।
लिट्टीपाड़ा मे ईवीएम मे गड़बड़ी हो सकता है
डॉक्टर अजय ने लिट्टीपाड़ा में होने वाले चुनाव में भी प्रश्न चिन्ह लगाया है उन्होंने कहा यहां भी ईवीएम में गड़बड़ी हो सकते हैं उन्होंने कहा की आज की तारीख में लिट्टीपाड़ा में निष्पक्ष चुनाव करना संभव नहीं है।
नीरज सिह हत्या की जाच सी बी आई से हो।
डॉक्टर अजय ने कहा कि कांग्रेसी नेता नीरज सिंह की हत्या एक षड्यंत्र के तहत की गई है इसकी जांच सीबीआई सीए होनी चाहिए सरकार इसकी जांच कराने से पीछे क्यों भाग रही है क्योंकि घटना का समय देख कर ऐसा लगता है कि पूरी प्लानिंग के साथ नीरज सिंह की हत्या की गई है और सरकार नीरज सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी झरिया के विधायक संजीव सिंह के बचाने के पक्ष में काम कर रही है वहां के पुलिस छोटे-छोटे तेल लोगों को उठाकर अपना काम समाप्त कर रही है जबकि उन लोगों को इस घटना से कोई मतलब नहीं है
Comments are closed.