जमशेदपुर।


घाटशिला थाना क्षेत्र के विगत 16-17 जुलाई बड़ाजुरी गांव निवासी दुकानदार श्यामल गोराई के यहां डकैती का खुलासा पुलिस ने करते हुए तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन और चो अपराधी अबतक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। गिरफ्तार अपराधियो के पास से दो मोबाईल सेट, घटना में इस्तेमाल सफेद रंग की बोलेर¨ गाड़ी नं. जे एच 05 बीए 1825 तथा चेहरा छुपाने क¢ लिए इस्तेमाल किए गए तीन काला गमछा जब्त किया गया है। चोरी की घटना में लूटे गए 75 हजार रूपए, चार बकरे तथा दैनिक उपयोग की कुछ वस्तुओ क¨ पुलिस जब्त नहीं कर पायी है।
इस सर्दभ मे ग्रामीण एस पी मो अर्शी ने बताया कि 16-17 जुलाई रात लगभग 12.15 बजे छह अपराधकर्मी श्यामल गोराई के आवास सह दुकान पहुंचे तथा हथियार के भय दिखाकर उससे उक्त सामानो की लूट की। घटना की प्राथमिकी दर्ज होने क¢ बाद घाटषिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा क¢ नेतृत्व में गठित टीम ने धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत दुलकी गांव निवासी शेख शाहरूख और शेख समजद तथा पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिला के जामबनी निवासी अरदिश बेग उर्फ राजू को गिरफ्तार किया। तीनो ने इस घटना में शामिल रहने की बात स्वीकार की है। ग्रामीण एस पी एम अर्शी ने बताया कि बाकी बचे अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस का छापामारी अभियान जारी है। बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद बाकी सामान भी मिलने की संभावना है।