खेमलता की हत्या अवैध सबंध के कारण हुई


जमशेदपुर।
कदमा में बीते 28 जून को हुई खेमलता हत्याकांड का पुलिस ने किया आज खुलासा कर दिया। इस मामले का मुख्य आरोपी विनय उर्फ़ बीनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सर्दभ मे पुलिस को कई साक्ष्य भी बरामद हुए।
इस सर्दभ मे एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने बताया कि खेमलता के घर आरोपी विनय का आना जाना था। घटना वाले दिन भी आरोपी विनय उसके घर आया। और किसी बात को लेकर खेमलता और विनय मे अनबन हो गई । उसके बाद विनय ने घर मे रखे चाकु से उसकी हत्या कर दी और वहां से फऱार हो गया। इस दौरान खेमलता के सैमसंग का मोबाईल फोन भी वह अपने साथ ले गया।उसके बाद वह दुसरे दिन मैरिन ड्राईव मे जाकर नदी के किनारे चाकु को छुपा दिया।और खुन से सना शर्ट को उसने फेक दिया। चुकि नय़ा मोबाईल होने के कारण आरोपी विनय ने उसे अपने पास रख लिया।
बताया जाता कि मृतका का अवैध सबंध विनय से था।इधर कुछ दिनो से म़ृतका विनय को अपने घर आने से मना कर रही थी।औरउसी के प्रतिशोघ मे विनय ने खेमलता की हत्या कर दी। उन्होने कहा कि इस मामले मे पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त की चाकु और खेमलता का मोबाईल को पुलिस ने बरामद कर लिया है।