जमशेदपुर।


सरायकेला पुलिस ने चाण्डिल से गम्हरिया थानाक्षेत्र में हुए अपराधी चंदन सिंह हत्याकांड से जुड़े दो नामजद और कुख्यात अपराधी सनी सिंह सरदार और गुड्डू सिंह गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए अपराधियो के पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा गोलियां बरामद की गई है।
इस सर्दभ में संबंध में सरायकेला जिला के एसपी राकेश बंसल ने बताया कि दोनों अपराधी चांडिल के रास्ते शहर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचनामिली कि जिसके आधार पर चेकिंग अभियान चलाकर दोनों अपराधियों को धर दबोचा गया। उन्होने कहा कि पुलिस गिरफ्त आये में दोनों अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं। इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन,6 सिम कार्ड और कईATM भी बरामद किए हैं। उन्होने कहा कि पुलिस के पूछताछ के क्रम में मामले का खुलासा हुआ जिसमे अपराधी चंदन सिंह की हत्या आपसी रंजिश और गैंगवार में की गई थी ।वही इस हत्याकांड से जुड़े अब तक कुल 4आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बाकी अन्य के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है।
गौरतलब है कि विगत 13 फरवरी को अपराधी चंदन सिंह की हत्या गैंगवार में गोली मारकर की गई थी। जिसके बाद से पुलिस ने सभी आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती भी की थी ।वही पुलिस के गिरफ्त में आए दोनों अपराधियों पूर्व में कई मामलों में शामिल है औरइनका अपराधिक इतिहास भी रहा है वही इनके द्वारा रांची .बोकारो,जमशेदपुर के अलावा अन्य स्थानों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। इधर इन अपराधियों को पकड़ने में शामिल पुलिसकर्मीयो को एस पी द्वारा रिवार्ड और नगद इनाम भी घोषणा की गई।