जमशेदपुर।01 अप्रैल(हि स)
सिदोकान्हु मेमोरियल उच्च/मध्य विद्यालय , बागान टोला , परसुडीह मे उत्कल दिवस (ओडिशा दिवस) धुमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर उत्कल सम्मेलनी के केंद्रीय केंद्रीय अध्यक्ष ड़ा गुरु प्रसाद महांती मूख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।मूख्य वक्ता के रूप में उत्कल सम्मेलनी पूर्वी सिंहभूम शाखा के अध्यक्ष श्री रविन्द्र नाथ सतपथी उपस्थित थे । उनके साथ श्री रविन्द्र कुमार मिश्र (महासचिव उत्कल सम्मेलनी) तथा समाजसेवी श्री जयराम दासपात्र सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
मूख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा ओडिशा के महापुरुष पंडित गोप बन्धु दास एवं मधुसूदन दास की फोटो चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।सभा का संचालन श्री उपेन्द्र माझी तथा सभा की अध्यक्षता सिदोकान्हु के अध्यक्ष श्री वसन्त कुमार बास्के ने किया । वार्षिक परिक्षा में अव्वल आए विद्यार्थियों को मूख्य अतिथि ने मान पत्र दे कर पुरस्कृत किया ।
अंत में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का पेश किया गया जिसमें संम्बलपूरी, आधुनिक गीतों पर कलाकारों ने एक से बढ कर एक नृत्य पेश किये जिसका उपस्थित दर्शकों ने भरपूर लूफ्त उठाया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कुनाराम बेसरा, रामचंद्र सोरेन, मांगती टुडु, फागुराम टुडु,सुलोचना मुर्मू, सुन्दर मोहन हेमंब्रम आदि लोगों का काफी योगदान रहा ।
मूख्य अतिथि श्री गूरू प्रसाद महांती अपने वक्तव्य में कहा कि अपनी जाति को मजबूत बनाने के लिए अपनी भाषा में शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है । शिक्षा के बिना अपनी संस्कृति का विकास हम नहीं कर सकते ।मूख्य वक्ता ने कहा कि ओड़िआ भाषा में शिक्षा प्राप्त करनें में जो भी दिक्कतें हैं उसे दूर करने में उत्कल सम्मेलनी पूरा सहयोग करेगा । इस सभा को श्री रविन्द्र कुमार मिश्र एवं जयराम दासपात्र ने भी संबोधित किया ।
Comments are closed.