जमशेदपुर ।
अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद के नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है ।जमशेदपुर के चैंबर भवन में आयोजित मिथिला दिवस में नई कमेटी की घोषणा की गई ।घोषणा के मुताबिक इस बार फिर से अमलेश झा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई ।इस बार इनका कार्यकाल 2 साल का होगा इसके अलावे महासचिव अधिवक्ता पंकज झा को सचिव दीपक झा उपाध्यक्ष डॉ ममता झा और डॉक्टर ए के लाल और कोषाध्यक्ष एच के झा को चुना गया।

