टाटा टीएमएच हुए रेफर,घायलों को देखने पहुंची विधायक गीता कोड़ा
चाईबासा।
नोवामुण्डी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले लंपासाई स्थित सोमबार को एक सवारी गाड़ी पलट जाने के कारण उक्त सवारी में सवार 15 यात्री घायल हो गये.इस हादसा में हुए घायल सभी यात्री को इलाज के लिए टाटा स्टील नोवामुण्डी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की सूचना मीलते ही घायल यात्रियों को देखने के लिए क्षेत्र की विधायक गीता कोड़ा देखने पहूंची. साथ ही टाटा स्टील प्रबंधन से घायलों को बेहतर इलाज करने को भी कहा गया.वहीं एक महिला समेंत तीन यात्री को गंभीर रूप से चोटे लगी है जिसे बेहतर ईलाज के लिए टाटा टिएमएच रेफर कर दिया गया.ज्ञांत हो की उक्त घटना जेटिया थाना क्षैत्र में घटी है.
Comments are closed.