सरायकेला। उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में खूंटी लोकसभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक खालीद परवेज ने उम्मीदवारों के व्यव की मानिटरिंग कैसे की जाय इसके विषय में फ्रलाइंग स्वायड एवं अंकेक्षण विभाग को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किसी सभ, रैली आदि की वीडियोग्राफी कर उसका आलंकन करें। उपायुक्त हंसराज सिंह ने बताया कि सभी फ्रलाइंग स्वायड का गठन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फ्रलाइंग स्वायड चेकिंग के दौरान विनम्र रहे तथा उम्मीदवारों को कोई परेशानी न हो।
बैठक मंे उपनिर्वाचन पदाध्किारी नंदकिशोर गुप्ता, एडीएम भीष्म कुमार, नरेगा डायरेक्टर दिलीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार, खरसावां, कुचाई, सरायकेला के बीडीओ एवं सीओ तथा थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Comments are closed.