भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय और आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ‘गैर परंपरागत ऊर्जा प्रबंधन में तकनीक शब्दावली का प्रयोग’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ।
वैज्ञानिक एवं तकनीक शब्दावली आयोग के अध्यक्ष व केंद्रीय हिंदी निदेशालय के प्रभारी निदेशक डॉ. केसरी लाल वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि आयोग देशभर में संगोष्ठी एवं विचार परिचर्चा के जरिए हिंदी व 21 भारतीय भाषाओं में सात लाख से ज्यादा तकनीक शब्दों का संग्रह कर चुका है। इनमें से पांच लाख तकनीक शब्दावली प्रचलन में हैं।
आरवीएस कॉलेज के निदेशक प्रो. एमपी सिंह ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। उन्होंने उम्मीद जताई कि वैज्ञानिकों में हिंदी में बोलने और लिखने का प्रचलन बढ़ेगा। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुकोमल घोष, वरिष्ठ वैज्ञानिक पदाधिकारी दीपक कुमार, हरिवल्लभ सिंह आरसी, कॉलेज के चेयरमैन बिंदा सिंह और हजारी लाल साह भी उपस्थित थे।
Comments are closed.