रांची ,८ मार्च
बरही में शनिवार को दिन दहाड़े आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तथा चतरा लोक सभा सीट के पार्टी के सम्भावित प्रत्याशी तिलेश्वर साहू की हजारीबाग के बरही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव लगातार नक्सली संगठन पीएलएफआई के निशाने पर थे। ह्त्या के बाद एक हत्यारे को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। तिलेश्वर साहू कि ह्त्या राज्य सरकार की नाकामी साबित करती है। नक्सलियों के निशाने पर रहने के बाद भी उनकी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार कभी भी गम्भीर नहीं रही जिसके कारण उन्होंने निजी सुरक्षाकर्मियों को रखा था। ह्त्या के गिरफ्तार आरोपी से पुलिस को काफी बारीकी से पूछताछ करने की जरुरत है क्योंकि बरही में विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर तिलेश्वर साहू ने जो तैयारी कर रखी थी उससे लगभग सभी राजनितिक दलों के नेताओं को परेशानी हो रही थी।
Next Post
Comments are closed.