रेल खबर.
टाटा – ब्राहापूर- टाटा वंदेभारत एक्सप्रेस चल सकती है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने योजना बना ली है. इस ट्रेन का परिचालन टाटा – चाईबासा- डोगापोशी-केन्दुझरगढ – भुवनेश्वर- खुर्दा रोड के रास्ते किया जाएगा.हालांकि रेलवे ने इसे लेकर कोई घोषणा नही की है।
South eastern Railways:टाटा से चलेगी तीन वंदेभारत एक्सप्रेस,जानिए मार्ग
शिड्यूल भेजा गया
टाटानगर से ब्रह्मपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शिड्यूल दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में तैयार है, जिसे मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड भेजा गया है। टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत ट्रेन 25 अगस्त तक चाईबासा होकर चल सकती है। इधर, टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन परिचालन का प्रस्ताव पूर्व से रेलवे बोर्ड में लंबित है,
SOUTH EASTERN RAILWAYS: रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर! इन 7 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
टाटानगर से सुबह होगी रवाना
टाटानगर से यह ट्रेन सुबह 5.20 मिनट पर रवाना होगी. चाईबासा सुबह 6.10 बजे पहुंचकर 6.12 पर रवाना, डोगापोशी 7.00 बजे पहुंचकर 7.02 पर रवाना,बांसपानी सुबह 7.43 बजे पहुंचकर 7. 45 पर रवाना होगी और दोपहर 2.30मिनट पर ब्राहापूर पहुंचेगी. उसी प्रकार ब्राहापूर से दिन के 3 बजे रवाना होगी और रात 11.55 मिनट पर टाटानगर पहुँचेगी.
Comments are closed.