Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया

226

रेल खबर।
भारतीय रेल के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के दो नए और उन्नत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर के सांसद  रवि किशन शुक्ला, जन प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे।

आरामदायक और उन्नत रेल यात्रा अनुभव के एक नए युग की शुरुआत करते हुए, दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) के बीच शुरू की गयी हैं। आज झंडी दिखाकर रवाना की गईं ये वंदे भारत ट्रेनें राज्यों की राजधानियों और अन्य शहरों के बीच रेल-परिवहन संपर्क में सुधार करेंगी, यात्रा-अवधि को कम करेंगी और यात्रा को आरामदायक बनाएंगी। ये वंदे भारत ट्रेनें हमारे देश के कोने-कोने तक ‘नया भारत-विकसित भारत’ का संदेश पहुंचा रही हैं।

इसे भी पढ़ें :-Vande Bharat Express:बिहार-झारखण्ड के पहले वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन 12 जून को ,जानिए समय-सारिणी

गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और बस्ती तथा अयोध्या में ठहराव के साथ उसी दिन लखनऊ पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से गोरखपुर और लखनऊ तथा आसपास के धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों के बीच रेल-परिवहन संपर्क बेहतर होगा, साथ ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास भी होगा। यह रेल-मार्ग धार्मिक शहरों के बीच रेल-परिवहन संपर्क की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी पूरा करेगा।

इसे भी पढ़ें :-Vande Bharat Express Train:पांच वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी , जानिए किन रूट्स पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें

जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती)

राजस्थान की जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और पाली मारवाड़, रणकपुर आबू रोड पर ठहराव के साथ उसी दिन अहमदाबाद (साबरमती) स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन आसान और तेज यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी और इन क्षेत्रों के सांस्कृतिक, पर्यटन और तीर्थ स्थलों को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस एक सुखद और बेहतर रेल यात्रा का अनुभव भी प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का भी शिलान्यास किया। लगभग 498 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा, जो विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करेगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न बेहतर सुविधाएं प्रदान करती हैं, जो यात्रियों को विश्वस्तरीय आरामदायक यात्रा अनुभव और कवच तकनीक समेत उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करेंगी। प्रत्येक ट्रेन में 160 किमी प्रति घंटे की परिचालन गति के लिए पूर्णतया निलंबित (सस्पेंडेड) संकर्षण मोटर वाली बोगियां प्रदान की गई हैं। उन्नत अत्याधुनिक निलंबन प्रणाली, यात्रियों के लिए सुगम, सुरक्षित और अधिक आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करती है।

ट्रेन को भारतीय रेलवे के हरित फुटप्रिंट को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें पावर कारों में वितरण और उन्नत पुनः-उत्पादन ब्रेक प्रणाली के साथ बिजली की लगभग 30% बचत होती है।

PM at the flagging off ceremony of Two Vande Bharat Express Trains at Gorakhpur, in Uttar Pradesh on July 07, 2023.
PM interacting with students in Vande Bharat Express Train at Gorakhpur, in Uttar Pradesh on July 07, 2023.
PM interacting with students in Vande Bharat Express Train at Gorakhpur, in Uttar Pradesh on July 07, 2023.
PM took a walkthrough of the model of Manikarnika and Harishchandra Ghats at Varanasi, in Uttar Pradesh on July 07, 2023.
PM flags off Two Vande Bharat Express Trains at Gorakhpur, in Uttar Pradesh on July 07, 2023.
PM flags off Two Vande Bharat Express Trains at Gorakhpur, in Uttar Pradesh on July 07, 2023.
PM flags off Two Vande Bharat Express Trains at Gorakhpur, in Uttar Pradesh on July 07, 2023.
PM visits Gita Press at Gorakhpur, in Uttar Pradesh on July 07, 2023.
PM visits Gita Press at Gorakhpur, in Uttar Pradesh on July 07, 2023.
PM interacting with students in Vande Bharat Express Train at Gorakhpur, in Uttar Pradesh on July 07, 2023.
PM interacting with students in Vande Bharat Express Train at Gorakhpur, in Uttar Pradesh on July 07, 2023.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More