
किशोर कुमार
मधुबनी।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2016 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बुधवार शाम घोषित किये गए ।
हर साल इन नतीजों में हमें बिहारी चेहरों की तलाश रहती है. UPSC द्वारा आज जारी किये गए नतीजों में बिहार से कुल 31 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इनमें मधुबनी के नीरज झा 109 रैंक प्राप्त किये है जिससे पुरे मिथिलाचंल में हर्ष है, लोग एक -दुसरे को बधाई दे रहे हैं।
बेहद ख़ास बात यह है कि ये पिछले साल ही इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज क्लियर कर चुके हैं और अभी नेशनल एकेडमी ऑफ़ कस्टम्स, एक्साइज एंड नारकोटिक्स, फरीदाबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं. युपीएससी में 109 रैंक लानेवाले नीरज झा, विदेश सेवा में जाना चाहते हैं. नीरज झा मूल रूप से मधुबनी के रहनेवाले हैं. उनकी फैमिली फिलहाल धनबाद में रहती है. नीरज के पिता दामोदर वैली कारपोरेशन में कार्यरत हैं. उनके एक भाई इंडियन कोस्टगार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं।
बता दें कि UPSC-2017 में देशभर में 1099 उम्मीदवारों ने इस बार बाजी मारी है. इनमें सामान्य वर्ग से 500, OBC के 347, SC कैटगरी के 163 और ST के 89 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. इनमें आईएएस के लिए 180, आईएफएस के लिए 45 और आईपीएस के लिए 150 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इनके अलावा केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-ए के लिए 603 और ग्रुप-बी के लिए 231 का चयन हुआ है।
Comments are closed.