रांची।
झारखंड में मंगलवार की देर शाम बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुए हैं. रघुवर सरकार ने 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. सरकार ने यह कदम प्रशासनिक और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के इरादे से किए हैं. तबादलों की सूची जारी कर दी गई है.
रांची के सिटी एसपी का भी तबादला हुआ हैं. सुजाता वीणापाणि रांची की नई सिटी एसपी बनाया गया है. सिटी एसपी रांची अमन कुमार को धनबाद ग्रामीण एसपी के रूप में किया गया पदस्थापित.वही चंदन झा को चाईबासा का एस पी का प्रभार सौपा गया है।
धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे को सीआईडी रांची का एसपी बनाया गया है. पंकज कम्बोज अगले आदेश तक रांची के एसीबी में डीआईजी के प्रभार में रहेंगे. सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पीके जाजोरिया को झारखंड राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार का अध्यक्ष बनाया गया है.
Comments are closed.