मुजफ्फपुर।
हाजीपुर रेलखंड में शनिवार को गोरौल व भगवानपुर के बीच रेलवे गुमटी संख्या 40 पर हुई घटना। खुली गुमटी से पार की ट्रेन और बोलेरो। गेट बंद करने के बजाय केबिन में ताश खेलने में मशगूल रहा गेटमैन।
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। हाजीपुर रेलमार्ग पर शनिवार को गोरौल व भगवानपुर के बीच रेलवे गुमटी संख्या 40 पर बड़ा हादसा होने से बच गया। गुमटी पार करने के दौरान बोलेरो के पीछे के हिस्से में दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। इस पर बोलेरो कुछ आगे बढ़ गई और ट्रेन में फंसने से बच गई। ट्रेन के गुजरने के बाद बोलेरो के चालक ने गुमटी पर हंगामा किया तो स्थानीय लोग जुट गए।
पूरा मामला समझने के बाद कुछ लोगों ने गेटमैन को पिटाई कर दी। इस पर वह फरार हो गया। माहौल शांत होने के बाद वह वापस गुमटी पर आया। घटना की सूचना पर आरपीएफ व यातायात निरीक्षक पहुंंचे। यातायात निरीक्षक ने जायजा लेने के बाद उक्त गुमटी से उसे हटाकर दूसरे गैटमैन की तैनाती की। वहीं, डीआरएम ने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी।
Comments are closed.