चाईबासा – माओवादियों के नाम पर लेवी मांगनेवाले तीन अपराधियों को पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने किया गिरफ्तार
चाईबासा । माओवादी संगठन के नाम पर लेवी वसूली करने की कोशिश करने वाले तीन अपराध कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड में चल रहे निर्माण कार्य को रोकने की धमकी देते हुए उसके संवेदक से 20 जुलाई को लेवी के रूप में 5 लाख रुपये की मांग की गई थी संवेदक द्वारा इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई थी। जिसके बाद जगन्नाथपुर के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव और सीआरपीएफ 197 वाहिनी के उप समादेष्टा संजीव कुमार द्वारा एक टीम गठित कर छापामारी की गई थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाहासा गांव में छापामारी की और सुकराम रामताई, जगदीश रूईदास और सूरज बारी को गिरफ्तार कर लिया। आज पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि तीनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और तीनों ही पूर्व में अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका है।
Comments are closed.