नई दिल्ली: रेलवे यात्रियों के लिए राहत और पारदर्शिता की दिशा में भारतीय रेलवे ने Tatkal टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए संशोधित नियमों के तहत अब तत्काल योजना का लाभ केवल व्यक्तिगत और वास्तविक यात्रियों को मिलेगा, ताकि ट्रैवल एजेंटों और बॉट सॉफ्टवेयर की मनमानी पर रोक लगाई जा सके।


रेल मंत्रालय के अनुसार, 1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर तत्काल टिकट की बुकिंग केवल उन्हीं यूज़र्स को मिलेगी जिनका खाता आधार से सत्यापित है। इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से टिकट बुकिंग के समय आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करना अनिवार्य होगा।
फर्जी ID पर कड़ा एक्शन
रेलवे ने पिछले 6 महीनों में 2.5 करोड़ संदिग्ध IRCTC IDs को ब्लॉक किया है, जो बॉट सॉफ़्टवेयर की मदद से टिकट बुक कर रहे थे। यह कदम आम यात्रियों को टिकट दिलाने और बिचौलियों की भूमिका खत्म करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं को विशेष सुविधा
Tatkal टिकट बुकिंग के लिए रेलवे ने एक आरक्षित समय स्लॉट की व्यवस्था की है:
AC क्लास: सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक केवल व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं और स्टेशन काउंटर के लिए।
Non-AC क्लास: सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक यही सुविधा लागू होगी।
ट्रैवल एजेंट और अधिकृत एजेंसियां अब Tatkal टिकट AC क्लास के लिए सुबह 10:30 बजे से और Non-AC के लिए सुबह 11:30 बजे से ही बुक कर पाएंगे।
विंडो टिकट के लिए OTP सिस्टम
अब स्टेशन काउंटर से Tatkal टिकट लेते समय यात्री या उनका प्रतिनिधि मोबाइल नंबर देंगे, जिस पर एक OTP भेजा जाएगा। यह नियम भी 15 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा। OTP वेरीफाई होने के बाद ही टिकट जारी होगा, जिससे फर्जी बुकिंग पर अंकुश लगेगा।
JAMSHEDPUR NEWS : टाटा से नई ट्रेन को सांसद ने दिखाई हरी झंडी
जिनके पास आधार नहीं है उनके लिए विकल्प
जिन यात्रियों के पास आधार कार्ड नहीं है, वे अब भी Tatkal टिकट स्टेशन PRS काउंटर या अधिकृत ट्रैवल एजेंट के माध्यम से बुक कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग उनके लिए उपलब्ध नहीं होगी।
रेल मंत्रालय ने इस पूरी प्रक्रिया के तकनीकी कार्यान्वयन के लिए CRIS और IRCTC को आवश्यक निर्देश भी दे दिए हैं।