जमशेदपुर, 24 मार्च,
इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट तथा सेफ्टी ऐंड अर्गोनोमिक्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट में ज्वाइंट मास कम्युनिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों तथा ठेका कर्मचारियों के बीच सुरक्षा और स्वास्थ्य
से संबंधित संदेश के प्रचार-प्रसार के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के साथ जिम्मेदारियों का साझा करना और
कर्मचारियों के बीच आत्मविश्वास की भावना पैदा करना था कि प्रबंधन और यूनियन दोनों ही उनकी सुरक्षा
एवं कल्याण के प्रति चिंतित है।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि श्री आनंद सेन, प्रसिडेंट, टीक्यूएम ऐंड स्टील
बिजनेस, ने कहा कि अपने तथा अपने कर्मचारियों की सुरक्षा में हमारा व्यवहार और रवैया महत्वपूर्ण भूमिका
निभाता है। हमें बगैर प्रशिक्षण हासिल किये किसी काम को नहीं करना चाहिए साथ ही हमे अपने तथा
दूसरों के जीवन को भी महत्व देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली के सबंधित कुछ उपाय
भी बताया
श्री विलास एन गायकवाड, चीफ सेफ्टी ऐंड अर्गोनोमिक्स ने कहा कि किसी भी गतिविधि एवं कार्य के
क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्धता तथा संपूर्ण भागीदारी की जरूरत होती है। द ुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए
किसी काम को करने से पहले हमे उसके खतरों के बारे में भी पता होना चाहिए।
श्री एस के चैधरी, डिपुटी प्रेसिडेंट, टाटा वर्कर्स यूनियन ने इस पहल की सराहना की और कहा कि टाटा
स्टील ही ऐसी कंपनी है जो ना सिर्फ अपने कर्मचारियों का बल्कि ठेका कर्मचारियों का भी ख्याल रखती है।
सड़क सुरक्षा के संबंध में रक्षात्मक ड्राइविंग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें बुनियादी सड़क सुरक्षा
नियमों का पालन करना चाहिए।
कार्यक्रम को डाॅ पी के मुखर्जी, पीएमओ ने भी संबोधित किया और मधुमेह संदर्भ में जीवन शैली प्रबंधन
पर चर्चा की।
कार्यक्रम की शुरुआत में श्री धमेन्दर कुमार, चीफ, बैटरी 11 प्रोजेक्ट ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का
स्वागत किया और अंत में श्री आलोक सिन्हा, चैयरमैन, जेडीसी अकाउंट्स ऐंड इंजीनियरिग प्रोजेक्ट ने
धन्यवाद ज्ञापन किया।
Comments are closed.