जमशेदपुर।आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर तथा गोल्ड लाईन लॉजिस्टिक ,टेल्को एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 19 जनवरी रविवार को बिरसानगर में आयोजित किया गया था, जिसमें 160 से भी ज्यादा लोगों की आंखों की जांच हुई थी जिसमें 52 लोग मोतियाबिंद के मरीज पाए गए थे परंतु 10 लोग के अस्वस्थता के कारण केवल 42 लोगों का ही मोतियाबिंदऑपरेशन हो पाया एवं निशुल्क लेस लगाया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनीष साहू, लाल बिहारी आनंद, राजू साहू ,तारकेश्वर साहू, सुधीर सिंह, भक्ति प्रधान योगेश जी, आशा देवी, चंद्रभूषण प्रसाद, अशोक जी, अरुण बर्मा, सीताराम जी एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा
Comments are closed.