South Eastern Railways:राउलकेला-पुरी चलेगी रथ यात्रा स्पेशल,चक्रधरपुर,चाईबासा में भी होगा ठहराव,जाने समय-सारिणी
रेल खबर।कोल्हान के लोगो के लिए अच्छी खबर है। पूरी में रथ यात्रा में शामिल होने वाले लोगो के दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन पुरी-राउलकेला -पूरी के बीच रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।
South eastern Railways:3 जूलाई को आदित्यपुर में रूकने वाली 6 पैसेंजर रद्द,देखे लिस्ट
ऐ होगा समय
ट्रेन संख्या08376 राउरकेला-पुरी स्पेशल 05 जूलाई और 14 जूलाई को रात को 9.50 बजे राउरकेला से रवाना होगी और अगले दिन शाम को 4.45 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी दिशा में,ट्रेन संख्या 08377 पुरी-राउरकेला स्पेशल 08 जूलाई और 16 जूलाई को रात के 02.00 बजे पुरी से रवाना होगी और उसी दिन दिन के 3.30 बजे राउरकेला पहुंचेगी।
Comments are closed.