
जमशेदपुर। आज शुक्रवार (11/04/2024) हावड़ा से खेलने वाली कुछ ट्रेनो के समय में परिवर्तन किया गया हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway: रांची -गोरखपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन जल्द, जानिए समय
ऐ ट्रेन चलेगी देरी से
रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-मुबई मेल आज रात के 9.55 मिनट में हावड़ा से प्रस्थान करेगी। वही ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस रात को 12.30 में हावड़ा से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 22170 संतरागाछी- रानी कमलापति हमसफ़र एक्सप्रेस संतरागाछी से रात के 12.20 मिनट में प्रस्थान करेगी। वही ट्रेन संख्या 12222 हावड़ा- पूणे दुरंतो एक्सप्रेस से हावड़ा से दिन के 2.30 मिनट में प्रस्थान किया है। रेलवे ने इसके देरी से खुलने का कारण लिंक रैक देरी से आना बताया हैं।