South Eastern Railway:मुंबई मेल,आजाद हिंद और रानी कमला पति हमसफ़र एक्सप्रेस आज बदले समय से करेगी प्रस्थान
जमशेदपुर। आज शुक्रवार (11/04/2024) हावड़ा से खेलने वाली कुछ ट्रेनो के समय में परिवर्तन किया गया हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway: रांची -गोरखपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन जल्द, जानिए समय
ऐ ट्रेन चलेगी देरी से
रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-मुबई मेल आज रात के 9.55 मिनट में हावड़ा से प्रस्थान करेगी। वही ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस रात को 12.30 में हावड़ा से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 22170 संतरागाछी- रानी कमलापति हमसफ़र एक्सप्रेस संतरागाछी से रात के 12.20 मिनट में प्रस्थान करेगी। वही ट्रेन संख्या 12222 हावड़ा- पूणे दुरंतो एक्सप्रेस से हावड़ा से दिन के 2.30 मिनट में प्रस्थान किया है। रेलवे ने इसके देरी से खुलने का कारण लिंक रैक देरी से आना बताया हैं।
Comments are closed.