South Eastern Railway:चाईबासा से दिल्ली जाना होगा आसान, जल्द चलेगी पूरी -आनन्द विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस, ऐ होगा समय
रेलखबर। कोल्हान के रेल यात्रियो के लिए एक अच्छी खबर है । पूर्व तट रेलवे जल्द ही एक नई ट्रेन पूरी से आनंद विहार चलाने की तैयारी में है। यह ट्रेन साप्ताहिक होगा। इसको लेकर पूर्व तट रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। इस ट्रेन के चालू होने से कोल्हान के रेल यात्रियो को सीधी ट्रेन मिल जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव झारखंड मे चाइबासा, चांडिल, मुरी और बोकारो मे भी होगा। फिलहाल इस ट्रेन चलाने को लेकर पुर्व तट रेलवे ने रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है। और उम्मीद है कि जल्द ही इस ट्रेन को चलाने के प्रस्ताव को हरि झंडी मिल जाएगी *ऐ होगा मार्ग* सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार पूर्व तट रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। यह ट्रेन का परिचालन पुरी – आनन्द बिहार के बीच परिचालन हरिचंदनपुर- केन्दुझरगढ़-नया गढ़- बांसपानी- डोगापोशी-चाईबासा-चांडिल-मुरी-बोकारो के रास्ते होगा।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:मौर्य एक्सप्रेस का विस्तार अब संबलपुर तक
पुरी से प्रत्येक शनिवार को
सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार पूर्व तट ने इसके लिए टाइम टेबल भी तैयार कर लिया है।प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार यह साप्ताहिक ट्रेन हर शनिवार को सुबह 4.15 मिनट में पुरी से प्रस्थान करेगी। पुरी के बाद ट्रेन साखीगोपाल स्टेशन में 4.33 में पहुंचेगी । दो मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन खुर्दा रोड के लिए प्रस्थान कर जाएगी। खुर्दा रोड सुबह 5.10 पहुंच कर 5.15 में प्रस्थान, भुवनेश्वर सुबह 5.40 पहुंच कर 5.45 मे प्रस्थान ,कटक सुबह 6.10 पहुंच कर 6.15 मे प्रस्थान ,जखपुरा सुबह 7.05 पहुंच कर 7.10 मे प्रस्थान ,हरिचंदनपुर सुबह 8.10 पहुंच कर 8.15 मे प्रस्थान , केन्दुझरगढ सुबह 10.00 पहुंच कर 10.10 मे प्रस्थान , नयागढ़ क्रास 11.40,बांसपानी दिन के 12.03 पहुंच कर 12.05 मे प्रस्थान , डोगापोशी दिन के 12.45 पहुंच कर 12.50 मे प्रस्थान ,चाईबासा दिन के 1.38 पहुंच कर 1.40 मे प्रस्थान ,चांडिल दोपहर 2.48 पहुंच कर 2.50 मे प्रस्थान ,मूरी 3.53 मे पहुंच कर 3.55मे प्रस्थान, बोकारो स्टील सिटी मे शाम 4.55 पहुंच कर 5.00 मे प्रस्थान और दुसरे दिन के 1.10मे आनंद विहार पहुंचेगी।
इसे भी पढ़े :South Eastern Railway:टाटा -आरा सहित इन ट्रेनो मे लगा अतिरिक्त कोच,देखे लिस्ट
Comments are closed.