
जमशेदपुर।
भारतीय रेलवे ने किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की है, जिसका विशेष उद्देश्य लंबी दूरी के मार्गों पर निम्न आय और मध्यम वर्ग के परिवारों की जरूरतों को पूरा करना है। इसी उद्देश्य से तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से लोकमान्य तिलक के बीच हाल ही में शुरू हुई है। इस प्रकार कई अमृत भारत एक्सप्रेस कई अन्य मार्गो पर रेलवे चलाने की विचार कर रहा है। उनमे एक मार्ग हावड़ा –मूबई के बीच भी है।यदि सब कुछ ठीक – ठाक रहा तो जल्द ही हावड़ा – मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस दौड़ते नजर आएगी। हालांकि रेलवे की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैं।
SOUTH EASTERN RAILWAY : आदित्यपुर-खड़गपुर रेलखंड पर 126 किमी तीसरी लाइन बनकर तैयार, जानें कब पूरी होगी परियोजना
ऐ हो सकता है रेल मार्ग
हावड़ा से मुंबई तक चलने वाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस नागपुर और वर्धा जंक्शन से होकर चलने की संभावना है। हावड़ा – मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) लगभग 1968 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जिससे यह यात्रियों के लिए अपेक्षाकृत तेज और कुशल यात्रा विकल्प बन जाएगा।
SOUTH EASTERN RAILWAY :टाटा की इन ट्रेनों का परिचालन अब होगा MEMU से,देखें लिस्ट
सप्ताह में दो दिन चलने की उम्मीद
हावड़ा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस के सप्ताह में दो बार संचालित होने की उम्मीद है । हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन लगभग 06:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13:00 बजे पहुंचेगी, जबकि वापसी यात्रा 16:00 बजे शुरू होगी और अगले दिन लगभग 23:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी। अधिक संभावना है हावड़ा से चलने वाली मुंबई दुरंतो के समय पर इस ट्रेन को चलाया जाए। क्योंकि हावड़ा –मूबई दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन हावड़ा से प्रस्थान करती है।
East Central Railways :धनबाद स्टेशन पर चलाया गया किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान
ठहराव इन स्टेशनों मे होगा
हावड़ा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव आने जाने के क्रम में 23 प्रमुख स्टेशनों पर होगा। इनमें खड़गपुर, टाटानगर, राउरकेला, बिलासपुर, दुर्ग, नागपुर, भुसावल, नासिक रोड और दादर भी शामिल हैं।
South Eastern Railway :टाटा – बरकाकाना,टाटा- गुआ,टाटा- बड़बिल आज से MEMU रैक से , समय भी बदला,जानें नया समय
किराया एक्सप्रेस ट्रेनों से कुछ अधिक होगा
हावड़ा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस में सभी कोच स्लीपर क्लास और जनरल क्लास के होंगे, तथा स्लीपर क्लास के टिकटों की कीमत IRCTC की वेबसाइट पर लगभग 800 से 900 रुपये के बीच होगी, जिससे बजट के प्रति जागरूक यात्रियों को लंबी दूरी की रेल यात्रा किफायती दर पर उपलब्ध होगी।
South East Central Railway:शिवनाथ एक्स. में 65 लाख की चोरी के आरोपी गिरफ्तार
अभी सबसे कम दुरंतो लेती है समय
फिलहाल हावड़ा – मुंबई के बीच कई प्रमुख ट्रेन चलती है।जिसमें सबसे कम समय हावड़ा –मूबई दुरंतो एक्सप्रेस सबसे कम समय 26 घंटा 30 मिनट लेती है इसके अलावे गीतांजलि एक्सप्रेस 31.40 मिनट, मुंबई मेल( टाटा होकर) 32 घंटा 55 मिनट शालीमार-लोकमान्य तिलक 37 घंटा 20 मिनट, , ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 31 घंटा 55 मिनट,मुंबई मेल(धनबाद होकर) 37 घंटा 36 मिनट लेती है।