विजय सिंह, बी.जे.एन.एन.ब्यूरो ,नई दिल्ली
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित को केंद्र सरकार ने केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया है.उन्होंने तत्काल प्रभाव से केरल के २२वे राज्यपाल के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.३१ मार्च १९३८ को जन्मी श्रीमति शीला दीक्षित ने १९९८ से २०१३ तक लगातार १५ वर्षों तक दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शासन किया.दिसंबर २०१३ में दिल्ली विधान सभा के लिए हुए चुनाव में शीला दीक्षित को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल के हाथों चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
पिछले दिनों केरल के राज्यपाल निखिल कुमार के इस्तीफा देने के बाद शीला दीक्षित को केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
Next Post
Comments are closed.