SARAIKELA -KHARSAWA NEWS: जिला प्रशासन उद्यमियों की समस्याओं को लेकर गंभीर है -DC/SP
आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर में उद्यमियों के साथ किया सीधा संवाद
सरायकेला-खरसावा ।आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर के सभागार में एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला व पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार शामिल हुए। इस दौरान स्थानीय उद्यमियों के साथ सीधा संवाद किया. और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
इस अवसर पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि जिला प्रशासन उद्यमियों की समस्याओं को लेकर गंभीर है तथा समस्याओं के समाधान की दिशा में काम कियाजा रहा है. एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि प्रशासन के द्वारा अपराधियों और नशेड़ियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत काम किया जा रहा है. इस कड़ी में 15 अगस्त से नशा के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के कारोबार थे. और अपराधियों पर लगाम लगाया जायेगा. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में रात्रि पेट्रोलिंग शुरु करने का आग्रह किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से सरायकेला के एसडीओ रामकृष्ण कुमार मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स, ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर, उद्यमी संतोख सिंह, राजीव दिव्यांशु सिन्हा, पिंकेश महेश्वरी, चर्तुभुज केडिया, सुनील सिंह, दीपक दोकानिया, संजय सिंह, सुधीर सिंह, तापस साहू, अशोक गुप्ता, रतनलाल अग्रवाल, मनदीप सिंह, स्वपन मजूमदार आदि काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित कार्यक्रम संचालन का महासचिव प्रवीण गुटगुटिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन एसिया के पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय ने किया. इस दौरान एसिया के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासन को वॉलंटियर के लिए 300 टी शर्ट भी प्रदान किया गया. इसके साथ ही इस अभियान को ज्यादा प्रभावशाली ढंग से चलाने का लक्ष्य निर्धारित
औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों की पार्किंग की हो व्यवस्था : इससे पूर्व कार्यक्रम में जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को उद्यमियों की समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र भी सौंपा गया, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र में ट्रॉफिक जाम की समस्या का उल्लेख करते हुए सुधा डेयरी मोड़ और आरआईटी मोड़ पर ट्रॉफिक पुलिस को प्रतिनियुक्त करने की मांग की गई. पत्र में औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों की पॉकिंग की व्यवस्था करने, जुस्को के केबलिंग कार्य में प्रशासनिक सहयोग करने, नशेड़ी गिरोह के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कामगारों के साथ की जा रही छिनतई व कंपनियों में घटित हो रही चोरी की समस्या पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया गया है.
Comments are closed.