RANCHI NEWS :सैमसंग गैलेक्सी एस 25 में हिंदी सपोर्ट, गूगल जेमिनी लाइव होगा खास

398
AD POST

रांची/पटना। सैमसंग की गैलेक्सी एस25 सीरीज़ नैचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे स्मार्टफोन का इस्तेमाल और भी आसान हो गया है। अब उपयोगकर्ता हिन्दी में भी साधारण बातचीत की तरह सवाल पूछकर फोटो खोज सकते हैं या सेटिंग्स बदल सकते हैं। साथ ही, गूगल जेमिनी को एक्टिव कर सैमसंग व गूगल ऐप्स के अलावा थर्ड-पार्टी ऐप्स, जैसे स्पॉटिफाई का भी सहज उपयोग कर सकते हैं। इस संबंध में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेसिडेंट और एमएक्स बिजनेस के प्रमुख टीएम रोह ने बताया कि गैलेक्सी एस25 के भारतीय उपभोक्ताओं के लिए गूगल जेमिनी लाइव शुरुआत से ही हिंदी में उपलब्ध होगा। यह सैमसंग के लिए भारतीय बाजार के महत्व को दर्शाता है। शुरुआत में यह फीचर हिंदी, कोरियाई और अंग्रेजी में लॉन्च होगा और भविष्य में अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा। गूगल जेमिनी के सहयोग से उपयोगकर्ता अपने गैलेक्सी एस 25 पर सैमसंग कैलेंडर, नोट्स, रिमाइंडर और घड़ी जैसी ऐप्स के अंदर भी कई कार्य कर सकेंगे। यह नया फीचर स्मार्टफोन के अनुभव को और उन्नत व सुविधाजनक बनाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

11:33