जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई है।कल यानि जमशेदपुर मे पेट्रोल की कीमत100 रूपया पार हो जाएगा।ioc से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को पेट्रोल की कीमत मे 81 पैसा और डीजल के मुख्य में 84पैसा वृद्धि की गई है।
ioc से मिली जानकारी अनुसार जमशेदपुर मे इस प्रकार डीजल और पेट्रोल के भाव है।
आज का पेट्रोल और डीजल के दर
पेट्रोल -100.07 रुपया प्रति लीटर
डीजल -93.16 रुपया प्रति लीटर
केंद्र सरकार के द्वारा डीजल पेट्रोल की मूल्यवृद्धि विशेष का उद्योगों के लिए दिए जाने थोक पेट्रोलियम पदार्थों पर ₹25 की बढ़ोतरी का घोर विरोध।
कोल्हान प्रमंडल कांग्रेश के जोनल प्रवक्ता सुरेश धारी और प्रदेश कांग्रेश के प्रतिनिधि समरेंद्र तिवारी ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल पर मूल्य वृद्धि साथ ही थोक मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ खरीदने वाले उद्योगों और कारोबारियों पर अप्रत्याशित रूप से ₹25 की बढ़ोतरी किए जाने का कड़ी निंदा की है
साथ ही श्री धारी ने कहा कि एक तरफ सरकार उद्योग हित की बात करती है वहीं दूसरी तरफ सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर ₹25 की बढ़ोतरी करके उद्योगों के कमर तोड़ने का काम की है इससे देश में अप्रत्याशित रूप से महंगाई बढ़ेगी और उद्योगों पर अनावश्यक बोझ अचानक में बढ़ेगा जिसका असर देश की आम जनता और अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।
जबकि सरकार को थोक मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ लेने वाले उद्योगों और कारोबारियों को विशेष छूट देनी चाहिए थी ताकि देश में और उद्योग लगे और लोगों को रोजगार मिले और अर्थव्यवस्था में वृद्धि हो,
कच्चे तेल की कीमत की कमी होने के बावजूद देश में पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य में वृद्धि करना केंद्र सरकार की जनविरोधी कदम है।
Comments are closed.