पटना।
सोमवार को 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ मुख्यालय बिहटा (पटना) में 01 से 14 सितम्बर तक मनाये गये हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह में उपस्थित एनडीआरएफ कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा में हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। राजभाषा हिन्दी के महत्व को बताने और इसके प्रचार प्रसार हेतु प्रतिवर्ष 01 से 14 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा तथा 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने 9वीं वहिनी एनडीआरएफ के कार्मिकों को कार्यालय से सम्बंधित अधिक से अधिक काम राजभाषा हिन्दी में करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा इस पर विशेष बल दिया। कमान्डेंट विजय सिन्हा ने जानकारी दिया कि 01 से 14 सितम्बर तक आयोजित किये गये हिन्दी पखवाड़ा के दौरान 9वीं वहिनी एनडीआरएफ में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबन्ध लेखन, कविता लेखन, नोटिंग, हिन्दी टाइपिंग, श्रुतिलेख, वाद-विवाद व प्रश्नोत्तरी शामिल था। इन प्रतियोगिताओं में एनडीआरएफ के कार्मिकों ने पूरे उत्साह व जोश के साथ भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिक- निरीक्षक दीपक कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक/संचार राम किशोर, आरक्षक विकास कुमार सिंह, पंकज कुमार, चन्द्र गुप्त नाथ तिवारी, राहुल कुमार सिंह, पिकेश कुमार चौरसिया, आनन्द उपाध्याय, रौशन कुमार व दीपक कुमार को उनके हौशला अफजाही के लिए पुरस्कृत किया गया। हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित किया गये विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनजर व्यक्तिगत दूरी तथा अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया।
Comments are closed.