संवाददाता,जमशेदपुर,11 मई
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरूवार 15 मई को सिनेतारिका माधुरी दीक्षित का जन्मदिन बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ साकची बसंत सिनेमा के पास मनोहर चाट नामक दुकान में मनाया जायेगा। इससे एक दिन पहले बुधवार 14 मई की शाम को करनडीह स्थित चेशायर होम में माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम का आयोजन होगा। माधुरी दीक्षित का जन्म दिन मनाने की सभी तैयारियां पप्पू सरदार द्वारा पूरी कर ली गयी है। पिछले 18 सालों से हर वर्ष माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे शहर का चर्चित पप्पू सरदार की माधुरी की भक्ति के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बन चुकी है।
सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू सरदार ने आगे बताया कि गर्मी के मौसम में आम लोगों के बीच पानी भरकर सुराही का वितरण इस वर्ष भी किया जायेगा। एक सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों के बीच पाठय सामग्री का वितरण भी करने की बात पप्पू ने कही। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खडंगाझार निवासी बिशू भाई, न्यू मेडिसीन हाउस के द्वारा इस समारोह के लिए काफी सहयोग मिला है। इसके अतिरिक्त वाडीलाल आईसक्रीम, कोकोकोला, पेप्सी, लक्ष्मी प्लास्टिक एवं लक्खी एजेंसी समेत कई शुभचिंतकों का भी सहयोग प्राप्त हुआ है।
पप्पू ने बताया कि 14 की रात को पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा दुकान में पूजा कराया जायेगा। पूजा के बाद रात ठीक 12 बजे केक कटेगा। केक कौन काटेगा से संबंधित सवाल के जवाव में उन्होंने कहा कि यह सरप्राईज है इसे सरप्राईज रहने दिया जाय। पप्पू ने बताया कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए करनडीह स्थित चेशायर होम में बुधवार 14 मई की संध्या मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के साथ माधुरी की जन्मदिन की खुशियां वे मनायेंगे। बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम में रहने वाले लोगों को भी इस खुशी में शामिल करने के लिए बस के माध्यम से चेशायर होम ले जाया जायेगा। अवैध शराब और महिला आत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही गुलाबी गैंग की ग्रामीण महिलाएं भी इस समारोह में पहली बार शामिल होगी।
मुख्य कार्यक्रम गुरूवार को होगा। पानी भरकर सुराही का वितरण गुरूवार की सुबह 11.30 बजे से होगा। संध्या 5 बजे से साकची दुकान (मनोहर चाट) में केक वितरण के बाद आमलोगों के बीच चाट, आईसक्रिम आदि निःशुल्क वितरण किया जायेगा। माधुरी के जन्मदिन पर लगभग पांच हजार लोग पप्पू की चाट दुकान पर आकर उसकी इस खुशी में शामिल होकर माधुरी दीक्षित के जन्मदिन की गवाह बनते हैं। पप्पू सरदार ने गुरूवार की संध्या सभी शहरवासियों से आने का अनुरोध किया है। मालूम हो कि पप्पू की माधुरी की प्रति श्रद्धा एवं भक्ति से संबंधित तीन घंटे तक 14 मई बुधवार की शाम को 5 से 8 बजे तक रेडियो धूम में विशेष कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा।
Comments are closed.