NIPAM Webinar at RVSCET, Jamshedpur : आर वी एस काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इटेलेक्चुअल प्राॅपर्टी राइट्स एण्ड पेटेंट विषय पर वेबिनार आयोजित
जमशेदपुर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी जमशेदपुर में इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइटस एण्ड पेटेंट विषय पर बुधवार को एक दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार का आयोजन हुआ। कोलकाता के एक्सर्पट पेटेंट आॅफिस के श्री शान्तनु डे एवं श्री संतोष कुमार ने कहा कि किसी भी मनुष्य के मस्तिष्क में उपजी कोई भी आविष्कार या विचार आदि उसकी अपनी क्षमता को दर्शाता है और वह उसकी निजी संपदा है, जिसका अधिकृत रूप से पंजीकरण उसका मौलिक अधिकार है, वक्ताओं ने विधार्थियों एवं शिक्षकों को काॅपी राइट्स, पेटेंट लेने, नकल से बचने आदि प्रक्रिया व इसके लाभ के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन को-आर्डिनेटर डाॅ0 विक्रम शर्मा एवं प्रो0 अतुल कुमार ने किया। इस मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह, निदेशक प्रो0 (डाॅ0) आर0 एन0 गुप्ता, एकेडेमिक डीन डाॅ0 राजेश कुमार तिवारी के अलावा काॅलेज के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्री शत्रुघ्न सिंह ने भारत सरकार के इस कार्यक्रम को एक सराहनीय कदम बताया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्रओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
Comments are closed.