अक्षय कुमार और नुपुर सेनन अभिनीत म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल 2: मोहब्बत’ का टीजर जारी कर दिया गया है। संगीतकार और गायक
बी प्राक की 2020 की हिट म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ का सीक्वल ‘फिलहाल 2: मोहब्बत’ में एक बार फिर एक्ट्रेस नुपुर सेनन और अक्षय कुमार एक साथ प्यार इमोशन का भरपूर तड़का लगाते नज़र आएंगे। इस म्यूजिक वीडियो में अम्मी विर्क की भी खास भूमिका है। अरविंदर खैर द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो के टीजर में एक शादी के दृश्य में अक्षय कुमार को नुपूर सेनन की शादी में नाचते हुए दिखाया गया है। इस म्यूजिक वीडियो में अक्षय कुमार ने एक डॉक्टर की भूमिका निभाई, जिसकी पूर्व प्रेमिका एक दुर्घटना के बाद उसके अस्पताल में भर्ती हो जाती है। वह उस समय को याद करता है जब उन्होंने एक साथ बिताया था और कैसे उसके परिवार ने उन्हें एक-दूसरे के साथ नहीं रहने दिया। वीडियो में मोहब्बत के साये में अलगाव की एक उदासी भी है जिसके बीच बेचैन ज़िन्दगी की खूबसूरत तस्वीर भी उभर कर सामने आती है और दिल को सुकून देती है। बहुप्रतीक्षित इस म्यूजिक वीडियो को 6 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।
संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय
Comments are closed.