एक ऐसा गाँव जहाँ सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है
संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,07 अप्रेल
मुसाबनी प्रखंड के कुलामाड़ा गाँव के पोंडाकोचा टोला के ग्रामीण सरकारी उपेक्षा के कारण नारकीय जीवन जीने को विवश है इस टोला के सारे लोग बेरोजगार है और जंगल में पत्थर तोड़कर और लकड़ी बेचकर जीवन यापन करते है , गाँव तक जाने के लिए सड़क नहीं है , बिजली नहीं है और पानी की सुविधा नहीं है करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से नाला का पानी लाकर इस्तेमाल करते है ग्रामीण और नाला के पानी से ही नहाने पिने का काम चलता है , गाँव में महिलाओं को प्रसव भी घरों में ही कराया जाता है
इस गाँव में अधिकतर परिवार लुप्तप्राय जनजाति सबर रहते है एवं कुछ भूमिज समुदाय के लोग रहते है , गाँव के अधिकतर लोग इंदिरा आवास में रहते है जो बहुत ही जीर्ण अवस्था में है और टूट फुट चुके है , कुछ लोगो ने बताया की हमें बिरसा आवास आवंटन किया गया था लेकिन एक किस्त के बाद कोई राशि नहीं मिली ,
ग्रामीण सुकरा सबर , विरजन सबर , सुक्मानी सबर , सदन सबर , जोबा सबर ने बताया की हमें वृधा और विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है ,
ग्रामीणों से चुनाव के संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया की चुनाव कब है हमें इसकी जानकारी नहीं है और कोई भी नेता यहाँ नहीं आया है , आगे ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा की अब हम वोट किसी को नहीं देंगे सभी नेता ग्रामीणों को बेवकूफ बनाने का काम करते है ,जब तक हमारे गाँव में सड़क , बिजली और पानी का सुविधा नहीं होगा तबतक हम किसी पार्टी को वोट नहीं देंगे ,
Next Post
Comments are closed.