
Jharkhand Electricity Crisis: झारखंड में बिजली की समस्या से जुझ रहा हैं। वही बढती बिजली समस्या को लेकरपर भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एसएस धोनी की पत्नी साक्षी ने सोरेन सरकार को घेरा है। साक्षी धोने ने ट्विटर पर बिजली कटौती को लेकर झारखंड सरकार से सीधा सवाल किया है। वहीं अन्य ट्विटर यूजर्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। झारखंड में बीते कई सालों से बिजली की समस्या देखी जा रही है। इससे पहले भी साक्षी बिजली की समस्या को लेकर आवाज उठा चुकी हैं।
इससे पहले साल 2019 में भी साक्षी ने बिजली कटौती को लेकर ट्वीट किया था। साक्षी ने लिखा, “रांची के लोग हर दिन बिजली कटौती से जूझ रहे हैं। रोजाना यहां चार से सात घंटों के लिए बिजली काटी जा रही है। आज 19 सितंबर 2019 को बीते पांच घंटे से बिजली नहीं है। आज का मौसम सही है और आज कोई त्योहार भी नहीं है लेकिन फिर भी बिजली की कटौती की जा रही है। मैं आशा करती हूं कि इस समस्या का संबंधित अथॉरिटी समाधाना निकालेगी।
बीते कई सालों से झारखंड में बिजली की समस्या हो रही है। बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल को पावर यूनिट के प्रभावित होने की वजह से बिजली की समस्या काफी बढ़ गया है। हालांकि साल 2016 में झारखंड सरकार ने यह घोषणा किया था कि 2019 से प्रदेश के हर हिस्से में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। लेकिन जब राजधानी में ही बिजली संकट है तो अन्य सूबे के बारे में कहना मुश्किल होगा।