MADHUBANI NEWS :-उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने मधुबनी के सर्किट हाउस में डीआईजी, डीएम, एसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग
24 अप्रैल को पीएम मोदी की संभावित है मधुबनी की यात्रा। तैयारी को लेकर हो रही है कई मीटिंग। पीएम नरेंद्र मोदी कई विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

अजय धारी सिंह
मधुबनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी का दौरा कर सकते है। पंचायती राज दिवस के अवसर पर संभावित कार्यक्रम स्थल, भैरव स्थान में पीएम नरेंद्र मोदी कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सोमवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और राज्य मंत्री नीतीश मिश्रा मधुबनी पहुंचे। मधुबनी पहुंचकर सबने सर्किट हाउस में डीआईजी, डीएम, एसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग।

आपको बता दें कि सुबह आगमन के समय एनडीए कार्यकर्ताओं ने नेताओं का पाग-दोपाटा से स्वागत किया। मधुबनी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बताया कि हर वर्ष पंचायती राज दिवस पर मोदी जी कहीं जाते रहे हैं, इस वर्ष उन्होंने यहां आना तय किया है। ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। उसके साथ-साथ ग्रामीण विकाश के कई कार्यक्रम जोड़े गए हैं। इन सबके अलावा, मखाना बोर्ड, पश्चिमी कोशी नगर का उत्थान, पूर्वांचल के कोशी और मेची के नदी जोड़ योजना की स्वीकृति सहित कई योजनाओं पर मोदी जी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी से आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए का परचम फिर लहराएगा। कार्यक्रम स्थल को लेकर प्रशासन कई जगह को देखा रहा है, जल्द ही जगह भी फाइनल हो जाएगा।
वहीं मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। बिहार भर के पंचायत प्रतिनिधि इसने शामिल रहेंगे, ये काफी वृहत कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि आसपास के कई जिलों से लोग इसमें शामिल होंगे और उन्हें आदरणीय मोदी जी के स्वागत का मौका मिलेगा। साथ ही मोदी जी बिहार के लिए कई योजनाओं उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम के स्थल के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई जगहों का प्रस्ताव पीएमओ जा रहा है, जिसके बाद पीएमओ जगह फाइनल करेगा। इधर कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। वहीं पंचायती राज दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर संभावित कार्यक्रम स्थल, भैरव स्थान में सोमवार को कई आला अधिकारियों ने दौड़ा किया। डीआईजी, डीएम और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम एवं व्यस्था को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।