अजय धारी सिंह
मधुबनी: विश्व संगीत दिवस के अवसर पर 21 जून 2022 को जन जागरण युवा समिति द्वारा संचालित जागरण संगीत कला, महाविद्यालय मधुबनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी में किया गया.
योग से शरीर एवं संगीत के अभ्यास से मन शांत और स्वस्थ: डॉ० शिवनारायण.
विश्व संगीत दिवस के अवसर पर किये गए कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी परमिल कुमार एवं राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित वाटसन उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉक्टर शिव नारायण मिश्र, सुभाष चंद्र झा स्नेही, मिथिलेश चौरसिया, नीलांबर मिश्रा तथा अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर शिव नारायण मिश्र ने कहा आज पूरे विश्व में योग दिवस एवं संगीत दिवस मनाया जा रहा है. योग के अभ्यास से शरीर स्वस्थ रहता है एवं संगीत के अभ्यास से मन शांत और स्वस्थ रहता है. मानव जीवन में संगीत बहुत ही उपयोगी है और इसमें रोजगार के भी बहुत अवसर प्राप्त होते हैं.
जिले के कई संगीत प्रेमियों ने विश्व संगीत दिवस पर हुए कार्यक्रम का उठाया लुफ्त.
कार्यक्रम के प्रारंभ में जागरण संगीत कला महाविद्यालय के छात्र छात्रा शीतल मिश्रा, मानसी मिश्रा, शिवानी मिश्रा, अंजलि मिश्रा, नंदिनी मिश्रा द्वारा स्वागत गीत एवं गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया. इसके बाद शशि कुमार झा, बिरजू कुमार मिश्र, प्रेरणा कुमारी, आनंद झा, रिया कुमारी, प्रभास कुमार झा, सपना कुमारी, सालनी कुमारी, शुभम कुमार, मोहम्मद यूसुफ, शिव शंकर सहित लगभग 50 से अधिक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए. कार्यक्रम में में शामिल हुए सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में ऑर्गन पर मुन्ना मेहता, पेड़ पर पप्पू नायक, नाल पर हरखू झा, तबला पर पुरुषोत्तम मिश्रा, हारमोनियम पर बिरजू कुमार मिश्र ने सफल संगति की. मंच संचालन प्रेरणा कुमारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मधुबनी जिला के कई संगीत प्रेमी ने दर्शक दीर्घा में बैठकर संगीत का आनंद लिया.
Comments are closed.