शैलेंद्र जायसवाल एक प्रख्यात वैदिक ज्योतिष हैं जो बीते 10 वर्षों से भीज्यादा वक्त से दुनियाभर के लोगों की ज्योतिष संबंधी जिज्ञासाएं शांत कर रहे हैं.कम उम्र में ही ज्योतिष केवैज्ञानिक आधार को समझने केबाद इस विषय में इनकी रुचि गहरी हो गई थी. इसी वजह से इन्होंने निश्चय कर लिया किज्योतिष विद्या को पूरी तरह
से आत्मसात करेंगे. भारत हीनहीं विदेशों से भी लोग आकरइनसे अपनी समस्याओं कानिवारण पूछते हैं.
जन्मपत्र, अंकशास्त्र और वास्तुशास्त्र के आधार पर शैलेंद्र लोगों को सलाह देते हैं. वहीं, एक ज्योतिषीके रूप में वो लोगों की समस्याओं को समाधान करते हैं फिर चाहे वो करियर,पढ़ाई, स्वास्थ्य, आर्थिकस्थिति, विवाह, संपत्ति से ही क्यों न जुड़ी हो. इसके लिए वे देश की पारंपरिक ज्योतिषीय पद्धति का वैज्ञानिक ढंग से इस्तेमाल
करते हैं.
शैलेंद्र जायसवाल की सलाह लेने वालों में न केवल आम आदमी बल्कि कंपनियां,व्यावसायिक घराने, सितारे,
राजनेता और अन्य प्रमुख लोग भी शामिल हैं. हालांकि एक साथ सभी को सलाह देना संभव नहीं है इसलिए उन्होंने अपने कार्य को और बेहतर करने के लिए और देश भर में मौजूद भक्तों के लिए एक अत्याधुनिक कॉल सेंटर स्थापित किया है. वैदिक ज्योतिष में कई वर्षों तक शोधकार्य करने के बाद ज्योतिषीय सलाह देना उनके
जीवन का महत्वपूर्ण मकसद है. पूरी तरह से जन्मपत्री को पढ़ने के बाद वे बिल्कुल सटीक भविष्यवाणी करते हैंऔर समाधान के उचित वैदिक तरीके बताते हैं. उनकीविशेषज्ञता के चलते उन्हें काफी प्रेम और सम्मान भी
मिला.
Comments are closed.