जमशेदपुर।
शहर के किन्नरो के द्वारा बिष्टुपुर के बेल्डीह क्लब के पास लोगो को हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान किन्नरो ने आने जाने वाले लोगो को सडक पर सुरक्षित ढंग से चलने की तरीके भी बताये।
इस सर्दभ ने संजना किन्नर ने बताया कि घर से जब लोग अपनी गाड़ी से निकले तो अगर जिदा घऱ लौटना है तो हेलमेट पहन कर धर से निकले । ताकि आप की बाईक दुर्घटानाग्रस्त भी होती है तो आप सुरक्षित रहे। गाडी को जब भी खड़ी करनी हो गाड़ी को जेब्रा क्रासिग पर ही खड़ा करे।सड़क पर चले तो अपने के साथ साथ दुसरो की सुरक्षा का ख्याल पुरा रखे ताकि आपके कारण कोई और दुर्घटना का शिकार न हो जाए। जीवन एक बार मिलता है बार बार नही।
वही रजिया किन्नर ने बताया कि शहर मे बढती सड़क दुर्धटना के मद्देनजर हमलोगो ने शहर के लोगो को जागरुक करने लिए इस प्रकार कार्यक्रम कर रहे है। ताकि शहर मे दुर्घटानाओ की संख्या मे कमी हो। इस प्रकार का अभियान शहर के हर चौक चौराहो मे किया जाएगा।