जमशेदपुर ।
मूबई में हो रहे बारिश का असर ट्रेनो में भी पड़ रहा है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे एतिहायित कदम उठाये है। 5 अगस्त को मूबई के लिए खोलने वाली (12262)हावड़ा –मुबई दुरतों एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वही आज हावड़ा से खुलने वाली 12810 हावड़ा – मुबई मेल को रिशिडूयल किया गया है।यह ट्रेन रात के आठ बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी। इसके अलावे आज ही(12102) हावड़ा –लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस का भी समय में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन रात के दस पचास में प्रस्थान करेगी।
Comments are closed.