जमशेदपुर : शहर के अलग-अलग स्थानों में बनाये गये क्लब हाउसों में अघोषित रुप से अपने चहेते टेंट हाउस को फिक्स किये जाने का विरोध करते हुए आज जमशेदपुर टेन्ट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाईजेशन के सदस्यों ने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद को ज्ञापन सौंपा. हालांकि श्री प्रसाद ने संस्था के प्रतिनिधिमंडल को अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए दूसरे दिन समय निश्चित कर प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर उपस्थित संस्था के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि शहर के क्लब हाउस में वर्तमान में यह व्यवस्था लागू हो चुकी है तथा शेष क्लब हाउसों में भी ऐसी व्यवस्था करने की तैयारी चल रही है. फिक्स टेंट हाउस रहने से वह ग्राहकों से मनमानी शुल्क वसूलते हैं. इससे ग्राहकों के जेब पर भार पड़ता है और टेंट हाउस की मनमानी मानने को वह मजबूर होता है. उन्होंने क्लब हाउस में सभी टेन्ट हाउसों को काम करने देने की मांग की है. बताया कि पूर्व में भी यही व्यवस्था लागू थी.
इस अवसर पर बलबीर सिंह, संदीप हलधर, परमजीत सिंह, खोखोन दा, बापी राय, सुनील सिंह, चिन्नी राव, जैनू गोस्वामी, खेमु दा, मनील महतो, सुखबीर सिंह, श्यामल मंडल, सुबोध गोप, राज कुमार, अजय कुमार शर्मा, अशोक कुमार, जितेन्द्र एतवारी, त्रिलोचन सिंह, मो फिरोज, पुतन, मुरली राव, सुनील कुमार, मनदीप सिंह, बबुआ सिंह, अंकित गुप्ता आदि उपस्थित थे.