जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने शुक्रवार को चलती गाड़ी से समान टपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिऱफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने चोरी के समान भी बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत लाखो में है।
इस सबंध में सिटी एस पी सुभाष चन्द्र जाट ने बताया कि बीते 15 जूलाई को गोलमुरी थाना क्षेत्र से एक हाईवा से हाईड्रोलिक टंकी की चोरी कर ली गई थी। इस आलोक में वादी सुनील पाण्डेय के द्रारा गोलमुरी थाना में मामला दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज होने के बाद डी एस पी( सिटीः के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया।टीम ने तत्परता पुर्वक कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर गोलंमुरी से लवप्रीत सिह नामक व्यक्ति को उसके बहन के घऱ से गिरफ्तार किया। आरोपी लवप्रीत सिह ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसके निशानदेही पर चोरी के हाईड्रोलिक टंकी सहित अन्य समान को भी बरामद कर लिया ।इस सबंध मे सिटी एस पी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य़ों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी की जा रही है। उन्होने कहा कि गिरोह के सदस्यो के द्रारा खास कर वैसे बड़े बाहनो को निशाना बनाया जाता था जिस टेलर मे लाद वाहन के ले जाने के दौरान उस वाहन के महंगे कलपुर्जे चोरी कर लेते थे। उसके बाद बाजारो में सस्ते दामों मे बेच दिया करते थे।
Comments are closed.